खबर का असर: डीडीओ ने गौशाला की परखी हकीकत, दो दिन में व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक
फर्रुखाबाद:(मेरापुर) बीते दिन जेएनआई ने गौशाला में गायों भूंख-प्यास से मौत की खबर को प्रकाशित किया था| जिस पर जिले के आलाधिकारी मौके पर पंहुचे और दो दिन में व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये|
मेरापुर क्षेत्र के साहबगंज गौशाला में रविवार को जिला विकास अधिकारी दुर्गा दत्त शुक्ला, खंड विकास अधिकारी कमलेश कटियार आदि हकीकत परखने पंहुचे| उन्हें गौशाला का हेंडपंप खराब मिला| जिसे ठीक करने के निर्देश दिये| इसके साथ ही गायों के चारे और पानी की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी प्रधान प्रतिनिधि शेरसिंह व सिक्रेटरी अरविंद को दिये| गौशाला में खराब हैंडपंप व बिजली ठीक कराने के निर्देश दिये|
डीडीओं ने दो दिना के भीतर व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये| एडीओ पंचायत प्रभारी किशनपाल पशुचिकित्सक उदयराज मौजूद रहे।