Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविरोधी बतायें 370 ने जम्मू-कश्मीर को क्या दिया

विरोधी बतायें 370 ने जम्मू-कश्मीर को क्या दिया

फर्रुखाबाद: केंद्र सरकार के द्वारा धारा 370 व 35 ए के जम्मू कश्मीर से हटाने जाने की ख़ुशी में बीजेपी के अभिनन्दन समारोह में कहा गया कि विरोधी बताये कि पिछले 7 दशक तक इस धारा नें जम्मू कश्मीर को क्या दिया|
नगर के विकास खंड कार्यालय के निकट के निकट भाजपा का आभार और अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया| जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव राजपूत नें की| मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल नें कहा कि शेख अब्दुल्ला नें कश्मीर में अलगाववाद का रास्ता चुना| कश्मीर से तीन लाख हिन्दू कश्मीरियों को भगा दिया| जो लोग धारा 370  के हटाये जाने का विरोध कर रहे है वह यह भी बता दें की कश्मीर को इस धारा  से क्या मिला|
जिलाध्यक्ष नें कहा कि कश्मीर की संस्कृति के लिए 370 सुरक्षित नही थी| भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, कायमगंज विधायक अमरसिंह खटिक, सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, अमृतपुर सुशील शाक्य, डॉ० रजनी सरीन, कुलदीप गंगवार आदि नें विचार व्यक्त किये|
शैलेन्द्र सिंह राठौर, प्रदीप सक्सेना, रुपेश गुप्ता, पूर्व चेयरमैंन व उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, भाष्कर दत्त द्विवेदी,डॉ० प्रभात अवस्थी, अशोक कटियार, अनुराग दुबे, मयंक बुंदेला, शिवम दुबे,  रानू दीक्षित,पियूषत्रिपाठी आदि रहे| संचालन संदीप शाक्य ने किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments