Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEदर्जी की दुकान में लगी आग, हजारों के कपड़े राख

दर्जी की दुकान में लगी आग, हजारों के कपड़े राख

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती देर रात दर्जी की दुकान में आग लगने से हजारों का कपड़ा जलाकर राख हो गये| स्थानीय लोगों ने पानी डाल कर आग को शांत किया|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी वीनस उर्फ़ फाल सिंह की चंद्रा मार्केट में दर्जी की दुकान है| बीती रात संदिग्ध हालत में दुकान में आग लग गयी| दुकान में आग लगने की सूचना दुकान मालिक अन्नू गुप्ता ने फाल सिंह को दी|
सूचना मिलने पर फान सिंह मौके पर पंहुचा और पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया| फान सिंह ने बताया कि लगभग 75 हजार के कपड़े और फर्नीचर  जल गया| उसने पुलिस
को तहरीर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments