Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस चौकी के निकट दुकान से जेवरात से भरा झोला गायब

पुलिस चौकी के निकट दुकान से जेवरात से भरा झोला गायब

फर्रुखाबाद: दुकानदार को चकमा देकर चौकी के निकट सराफा दुकान से जेवरात से भरा झोला गायब कर दिया गया| घटना के बाद झोला ले जाने वाले लोगों का कोई पता नही चला| जिसके बाद सराफा व्यापारी नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
शहर के मोहल्ला सूफी खां निवासी हिमांशु वर्मा की थाना मऊदरवाजा कि जसमई पुलिस चौकी के लगभग सामने सराफा की दुकान है| शनिवार को वह अपनी दुकान पर पंहुचा तो उसी दौरान दुकान के बाहर बैठे दो अज्ञात टप्पेबाजों नें उसका जेवरात से भरा झोला गायब कर दिया| घटना के सम्बन्ध में सराफा व्यापारी ने थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उसने 3 किलो चांदी, 40 ग्राम सोना, 20 हजार की नकदी आदि जेवरात थे|
चौकी इंचार्ज हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| चौकी इंचार्ज ने बताया कि अभी जाँच की जा रही है| जाँच के  बाद कार्यवाही की जायेगी|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments