फर्रुखाबाद: अंतर्जनपदीय कानपुर जोंन की खेल कूद प्रतियोगिता में समापन पर भारोत्तोलन प्रतियोगिता में फतेहगढ़ पुलिस नें बाजी मारी| जिसको आईजी के द्वारा पुरस्कार दिया गया|
फतेहगढ़ के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था | जिसमे पुलिस की कई जिल्लों की टीमें भाग ले रही थी| शुक्रवार को समापन अवसर पर विजय टीम को मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे आईजी कानपुर जोंन मोहित अग्रवाल ने पुरस्कार दिये|
प्रतियोगिता में कुल 164 खिलाडियों नें प्रतिभाग किया| भारोत्तोलन प्रतियोगिता में फतेहगढ़ पुलिस की पुरुष टीम 47 अंक बनाकर प्रथम रही| कानपुर नगर की महिला खिलाडियों के द्वारा कुल 34 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया| मुक्केबाजी में झाँसी के पुरुष खिलाड़ियों नें 17 अंक बनाकर प्रथम स्थान बनाया|
वही आईजी नें खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किये| एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशवर अली, सीओ लाइन राजवीर सिंह, प्रबल पाठक आदि रहे|
भारोत्तोलन प्रतियोगिता में फतेहगढ़ पुलिस नें बाजी मारी
RELATED ARTICLES