फर्रुखाबाद: न्यायालय तारीख पर आये बंदी के जूतों में पुलिस ने गांजा बरामद किया| मामलें में पुलिस ने आरोपी बंदी के खिलाफ तहरीर दी|
सदर हवालात पर तैनात हरीकृष्ण दुबे ने कोतवाली फतेहगढ़ में दी गयी तहरीर में कहा है कि अर्पित सैनी पुत्र किशोर सैनी निवासी ग्वालटोली फतेहगढ़ को जिला जेल से सीजेएम न्यायालय में पेशी के लिए भेजा गया| जिसे सिपाही चन्द्र शेखर और रामप्रकाश लेकर आये| न्यायालय पर पेशी के बाद उसके पास एक झोला दिखा| जिसे सिपाही हरीकृष्ण दुबे के द्वारा चेक किया गया तो झोले के भीतर 70 ग्राम गांजा बरामद हुआ| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह नें बताया कि जाँच की जा रही है|
पेशी पर आये बंदी के जूतों से गांजा बरामद
RELATED ARTICLES