फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) कलयुगी पुत्र ने वृद्ध पिता की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी| घटना को अंजाम देनें के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम भारतनगर निवासी 70 वर्षीय हरीकिशोर वाथम के घर में बीते दिन सिलेंडर में आग लग गयी थी| शुक्रवार को हरिकिशोर का अपने पुत्र रजनेश कुमार से विवाद हो गया| जिस पर हरिकिशोर अपनी चारपाई लेकर खेत में लेटने चले गये|
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात पीछे से लाठी लेकर गये रजनेश नें लाठियों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| वही घटना को अंजाम देनें के बाद आरोपी मौके से फरार है|
पिता को पुत्र नें लाठियों से पीटकर उतारा मौत के घाट
RELATED ARTICLES