Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइक की भिंडत में युवक की मौत, साथी जख्मी

बाइक की भिंडत में युवक की मौत, साथी जख्मी

फर्रुखाबाद:(कंपिल) बाइक से दावत खाकर साथी के साथ लौट रहे युवक की बाइक की भिंडत में मौत ह गयी| जबकि उसका साथी जख्मी हो गया| घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम गौरखेड़ा निवासी 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र शिवराज सिंह अपने गाँव के साथी सानू के साथ दावत ग्राम मिस्तानी से दावत खाकर लौट रहा था| उसी समय सिवारा चौराहे के निकट सामने आ रही बाइक से भिड़त हो गयी| जिससे अभिषेक और उसका साथी जख्मी हो गये|
परिजन उसे लेकर सीएचसी कायमगंज पंहुचे जंहा हालत गंभीर होंने पर अभिषेक को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| लोहिया में शाम 6:30 बजे पिता शिवराज सिंह नें भर्ती किया| मेडिकल परीक्षण के बाद डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे मृत घोषित कर दिया| अभिषेक की मौत की खबर होते ही परिजन लोहिया अस्पताल आ गये| मृतक की माँ नीलम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments