Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEनकब लगाकर साफ किये नकदी और जेबरात

नकब लगाकर साफ किये नकदी और जेबरात

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात चोरों ने एक घर में नकब लगाकर नकदी व जेबरात साफ़ कर दिये| जिसके बाद पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलाबलपुर निवासी राजू पुत्र श्याम बिहारी नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस को दी गयी तहरीर में राजू ने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ सो रहा था| देर रात चोरों नें नकब लगाकर कमरें में प्रवेश किया|
चोर कमरे में रखे चार हजार रूपये और जेबरात चोरी कर ले गये| पुलिस तहरीर मिलने के बाद जाँच पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments