Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEहाई-वे पर कांवड़ियों ने बुलेरो चालक को पुलिस के सामने किया मरणासन्न,...

हाई-वे पर कांवड़ियों ने बुलेरो चालक को पुलिस के सामने किया मरणासन्न, लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) शिव का जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों के ट्रैक्टर नें बुलेरो की जोरदार भिडंत हो गयी| जिससे कांवड़ियों नें जमकर तांडब किया| बुलेरो चालक को गाड़ी से नीचे उतार कर उसकी बेहरहमी से पिटाई कर दी| जिससे चालक की हालत गंभीर हो गयी | उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया| वही दुर्घटना में कुछ कांवड़ियों के भी चोट आयी|
थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर शाहजंहापुर के देवरिया निवासी चालक सोनू पुत्र राजेन्द्र  अपने गाँव से ही सबारियां लेकर फर्रुखाबाद आ रहा था| सामने से एक ट्रैक्टर पर सबार होकर पंचाल घाट से जल भरकर गोला के लिए कांवड़िया जा रहे थे| डबरी के पुल पर बुलेरो की कांवड़ियों के ट्रैक्टर से भिडंत हो गयी| जिससे कांवड़ियों नें हंगामा कर दिया|
आक्रोशित कांवड़ियों नें बुलेरो चालक को गाड़ी से नीचे खीच लिया| उसके साथ जमकर मारपीट की| उसके हाथ पीछे की तरफ बांधकर उसे खड्ड में गिरा दिया| कांवड़ियों नें बुलेरों मालिक को बुलाने की मांग की और जाम लगा दिया |
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के सामने जामकर पीटा| पुलिस ने समझाकर चालक को मौके से 108 एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा| दुर्घटना में कई कांवड़ियों के भी चोट आयी|
विवाद में लगा 10 किलोमीटर लम्बा जाम
कांवड़ियों ने बबाल करने से हाई-वे पर तकरीबन 10 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया| जिससे अन्य कांवड़ियों को घंटो जाम में ही फंसा रहना पड़ा|
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जाम खोल दिया गया है| चालक को उपचार के लिए भेजा गया है| 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments