फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) बीती रात पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन शातिरों को दबोच लिया| वही दो पुलिस को चकमा देनें में कामयाब रहे| पुलिस उनकी तलाश कर रही है|
थाना पुलिस को जानकारी मिली की पुठरी प्राथमिक पाठशाला के रसोई घर में कुछ संदिग्ध बैठकर चोरी की योजना बना रहे है| सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक विनोद कुमार, विक्रम सिंह व मंगल सिंह आदि नें घेराबंदी करके मौके से तीन शातिरों को दबोच लिया|
आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम रामसिंह पुत्र धनीराम निवासी नया नगला नवाबगंज, रविन्द्र उर्फ़ डिम्पी पुत्र रघुवंश व मकसूद पुत्र मकधूम निवासी पुठरी नवाबगंज को गिरफ्तार कर लिया| वही धीरबंधू उर्फ़ ढिल्ला पुत्र वेदराम निवासी पुठरी व रानू पुत्र मलखान निवासी पुठरी मौके से फरार हो गये|
पकड़े गये आरोपियों के पास से तमंचा, दो चाकू, एक चाबी का गुच्छा, एक पेंचकश, एक लोहे की राड बरामद की|
चोरी की योजना बनाते तीन गिरफ्तार, दो फरार
RELATED ARTICLES