Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEआँखों और रक्तचाप की समस्या से पीड़ित मिले होमगार्ड

आँखों और रक्तचाप की समस्या से पीड़ित मिले होमगार्ड

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) होमगार्ड जवानों के स्वास्थय परीक्षण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को एक चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों की टीम ने 66 होमगार्ड जवानों की आंख की जांच के साथ ही रंगों की पहचान, रक्तचाप और शारीरिक क्षमता की जांच की।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में थाना राजेपुर अमृतपुर क्षेत्र में तैनात होमगार्डों का मेडिकल परीक्षण किया गया| जिसमे परीक्षण में होमगार्ड के जवानों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, आंखो की जांच के अलावा पेट आदि की भी जांच की गई है। परीक्षण के बाद दवाएं भी दी गईं।
इस दौरान कुल 66 होमगार्ड का मेडिकल किया गया| जिसमे एक दर्जन होमगार्ड को आँखों में समस्या निकली| जिन्हें चश्मा लगाने के निर्देश दिये| वही तकरीबन आधा दर्जन जबानों का वजन जादा निकला| रक्तचाप की समस्या से भी होमगार्ड जबान पीड़ित मिले| जिन्हें उचित दवा और सलाह दी गयी|
डॉ० प्रमित राजपूत नें बताया कि अधिकतर जवान आँखों की रोशनी व रक्तचाप की समस्या से पीड़ित मिले जिन्हें उपचार और उचित राय दी गयी है|कंपनी कमांडर शिव नारायण सिंह,इरशाद ,प्रेमशंकर,राजेश,सजेश,ऋषि,कांत,विपिन व मुकेश आदि लोग मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments