Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEकंपिल गोली कांड में चेयरमैंन का भाई गिरफ्तार

कंपिल गोली कांड में चेयरमैंन का भाई गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(कंपिल) कंपिल में कांग्रेस नेता और प्रसपा नेता और चेयरमैंन के भाई के बीच फायरिंग मामले में चेयरमैंन के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| वही अन्य की तलाश में पुलिस ने दबिश दी|
बीते दिन पुलिस ने गोली काण्ड में जख्मी अंकज शर्मा व शानू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था| वही मंगलवार को थाना पुलिस नें चेयरमैंन कंपिल उदयपाल यादव के भाई जिला पंचायत सदस्य नीलेश यादव को कस्बा तिराहा सिबारा रोड से गिरफ्तार कर लिया|
वही थाना पुलिस नें आरोपी फितरत उल्ला खां के घर दबिश दी लेंकिन वह पुलिस के हाथ नही लगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments