Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपीएमएवाई में अबैध वसूली करने वालो पर कार्यवाही की तैयारी

पीएमएवाई में अबैध वसूली करने वालो पर कार्यवाही की तैयारी

फर्रुखाबाद: जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूंडा) प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से अबैध धन वसूली करने वाले लोगों पर कार्यवाही की तलवार लटकी है| विभाग ने इस सम्बन्ध में लिखित पत्र भी जारी किया है|
बीते काफी समय से डूंडा के द्वारा संचालित आवास योजना के लाभार्थियों से अबैध वसूली की शिकायतें आने के बाद परियोजना अधिकारी जय विजय सिंह ने पत्र जारी किया है| जिसमें कहा गया है कि पीएम आवास योजना (शहरी) पूरी तरह से निशुल्क है| आवेदन पत्रों की जाँच के समय निर्माण हेतु धनराशि पात्र लाभार्थियों के खातों में भेजी जाती है|
उन्होंने कहा कि शहर का कोई इ लाभार्थी किसी जाँचकर्ता को या बाहरी तत्व को कोई धनराशि ना दी जाये| यदि कोई इस सम्बन्ध में मांग करता है तो उसकी शिकायत कार्यालय में करे| जिससे उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सके| उन्होंने बताया कि पीएमसी संस्था स्नोफाउन्टेंन लखनऊ द्वारा नियुक्त किये गये कर्मी के पास पीओ व एडीएम के संयुक्त हस्ताक्षर  आई कार्ड उपलब्ध कराये गये है| बिना आईडी कार्ड के कोई फिल्ड में नही जाता है|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments