Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकजरी व मल्हार गीतों पर जमकर थिरकी महिलाएं

कजरी व मल्हार गीतों पर जमकर थिरकी महिलाएं

फर्रुखाबाद: संस्कार भारती के द्वारा आयोजित “तीज महोत्सव” पर महिलांए कजरी और मल्हार गीतों पर अपने को नृत्य करने से नही रोंक सकी| उन्होंने जमकर डांस किया|
नगर के देवरामपुर क्रासिंग के निकट के गेस्ट हाउस में आयोजित तीज महोत्सव की बैठक में
आगामी कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा हुई| जिसमे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का संयोजक गौरव मिश्रा (बंटी) एवं दीपावली मेला का संयोजक विनय द्विवेदी को बनाया गया| वहीं हरियाली तीज उत्सव के अवसर पर कजरी व मल्हार गीतों की धुन पर महिलाओं नें नृत्य किया| श्री
राधा-कृष्ण ने झूले की पेंग नापी तो लगा मानो सावन झूम कर आ गया| कार्यक्रम में विभिन्य प्रतिभागियों को विजयी होनें पर पुरस्कार दिया गया|
इस अवसर पर संरक्षक विनय अग्रवाल, अध्यक्ष संजय गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे, प्रांतीय मंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, सचिव आकांक्षा सक्सेना, आदेश अवस्थी, डॉ० रविन्द्र यादव, रविन्द्र भदौरिया, अनुभव सारस्वत व अरविन्द दीक्षित आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments