Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEशिकायत का समाधान खोजने खुद गाँव पंहुचे एडीजी

शिकायत का समाधान खोजने खुद गाँव पंहुचे एडीजी

फर्रुखाबाद:(कंपिल) पीड़ित के द्वारा दर्ज कराये गये एक मुकदमें में आरोपियों के द्वारा धमकाने की शिकायत एडीजी से करने के बाद खुद एडीजी उसकी समस्या का समाधान खोजने गाँव आ गये| उन्होंने लापरवाही मिलनें पर दारोगा को निलंबित करने की चेतावनी दी|
दरअसल थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी पीड़ित ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर उसके साथ दस दिन तक बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी| जिसमे पुलिस ने आरोपी भोला उर्फ़ देवेन्द्र को जेल भेज दिया था| जिससे आरोपी के परिजन लगातार उस पर मुकदमा में समझौता कराने दबाब बना रहे थे| जिससे पीड़ित अपना गाँव छोड़ना पड़ा|
इसकी शिकायत पीड़िता के पिता ने एडीजी से की| जिस पर वह जाँच करने उसके गाँव पंहुचे और परिजनों ने वार्ता की| मामले में लापरवाही पाये जाने पर हल्का इंचार्ज सुबोध कुमार
को निलंबित करने की चेतावनी दी|
इसके साथ ही गाँव के चौकीदार के पद पर सतेन्द्र सिंह की तैनाती की गयी| इसके  ही उन्होंने गाँव के अपराधिक किस्म के लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments