Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीडीओ कार्यालय में लगेंगे एक दर्जन सीसीटीवी

बीडीओ कार्यालय में लगेंगे एक दर्जन सीसीटीवी

फर्रुखाबाद:(कायमगंज/कंपिल) मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें बीडीओ कार्यालय व बूढी गंगा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये| उन्होंने कहा सुरक्षा को देखते हुए बीडीओ कार्यालय में लगभग एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें|
सीडीओ नें विकास खंड के कंपिल के ग्राम सबितापुर-बिहारीपुर में चल रहे बूढी गंगा के कायाकल्प को देखा| बूढी गंगा के कायाकल्प में साधनगर, पहाड़पुर, सिकन्दरपुर तिहैया ,कमरुद्दीन नगर, सविता पुर बिहारीपुर, कमलपुर, राईपुर चिनहटपुर आदि आती हैं| खंड विकास अधिकारी प्रकाश उपाध्याय, ग्राम विकास अधिकारी संजय सक्सेना, तकनीकी सहायक राकेश पाल, पहुंचे 15 जुलाई से चल रहे बूढ़ी गंगा की जीर्णोद्धार की खुदाई को बारीकी से देखा कार्य की गुणवत्ता देखकर सविता पुर बिहारी पुर ग्राम प्रधान सहाना बेबी की प्रशंसा की 53 मनरेगा मजदूर लगाकर ग्राम पंचायत सविता पुर बिहारीपुर के अंतर्गत सीमा में बूढ़ी गंगा का खुदाई कार्य चल रहा है|
ग्राम सचिव बूढ़ी गंगा में संजय सक्सेना ने सीडीओ को बताया कि अभी तक बूढी गंगा की दोनों तरफ 600 बाँस व 200 अन्य पौधे लगाये गये है| सीडीओ ने भी वृक्षारोपण किया| बूढ़ी गंगा का दोबारा पूर्ण रूप से जल बहने से क्षेत्र के किसानों की भूमि उपजाऊ व जल स्तर में वृद्धि होगी| इसके साथ ही सीडीओ ने सबितापुर-बिहारीपुर की ग्राम प्रधान सहाना बेबी के कार्यों की सराहना की|
बीडीओ कार्यालय में सीसीटीवी लगाने के निर्देश
सीडीओ ने विकास खंड कार्यालय कायमगंज का भी औचक निरीक्षण किया| जिसमे उन्होंने साफ़-सफाई रखने के निर्देश दिये| बीडीओ आवास की मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया| खंड विकास अधिकारी राजीव गोयल से कहा कि वह कार्यलय में अनुपस्थित मिले कर्मियों से जबाब-तलब कर रिपोर्ट भेजने निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से कार्यालय में एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगायें जाये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments