Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआबकारी ने पकड़ी 80 लीटर कच्ची शराब, दो पर मुकदमा

आबकारी ने पकड़ी 80 लीटर कच्ची शराब, दो पर मुकदमा

फर्रुखाबाद: आबकारी टीम ने अचानक छापेमारी कर बड़ी मात्रा में लहन और कच्ची शराब बरामद की| जिससे हडकंप मच गया| संघन छापेमारी होनें से बस्ती के अधिकतर शराब माफिया मौके से गायब हो गये|

जिला आबकारी अधिकारी राजेश प्रसाद नें चार्ज लेते ही पहले ही दिन अपनी टीम के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के गिहार बस्ती बाग़लकूला में छापेमारी की|जिसमे आबकारी नें 1 हजार किलो लहन और 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की| लहन को नष्ट कर कच्ची शराब को कब्जे में ले लिया| मामले में दो मुकदमें भी पंजीकृत किये गये है| आबकारी निरीक्षक नीरज तिवारी,शरद कुमार और संजय कुमार गुप्ता आदि रहे|
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में कच्ची शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर नही होंने दिया जायेगा| अभियान लगातार जारी रहेगा|

[wpapp_ads]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments