मंहगी होगी शराब थोड़ीथोड़ी पिया करो

Uncategorized

दो साल के लिये होगा ठेकों का नवीनीकरण

फर्रुखाबाद, पियक्कड़ों के लिये बुरी खबर है, पहली अप्रैल से शराब मंहगी होने जा रही है। हांलांकि शराबियों को आटा दाल के भाव बढ़ने से शराब के दामों में वृद्धि की पहले से ही आशंका थी। प्रदेश सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिये नयी आबकारी नीति की घोषणा कर दी है। इसके अंतर्गत शराब पर डयूटी बढ़ा दी गयी है। साथ ही जनपद का न्यूनतम गारंटी कोटा (एमजीक्यू) भी बढ़ा दिया गया है। जाहिर है कि शराब मंहगी होने जा रही है।

जिला आबकारी अधिकारी एके शुक्ला ने बताया कि शासन की ओर से नयी आबकारी नीति जारी कर दी गयी है। अभी तक इस संबंध में लिखित दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए है। दूरभाष पर प्राप्त सूचनाओं के अनुसार नयी नीति में शराब विक्री लाइसेंस दो वर्षों के लिये जारी किये जायेंगे परंतु फीस वार्षिक ही ली जायेगे। इसके अतिरिक्त देशी शराब की डयूटी फीस भी 130 रुपये से बढ़ाकर 157 रुपये कर दिये जाने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि चूंकि प्रदेश स्तर पर राजस्व वसूली का लक्ष्य 6 हजार 770 करोड़ से बढ़ा कर 8 हजार करोड़ से अधिक हो गया है इसलिये जनपद का लक्ष्य भी बढ़ना तय है। वर्तमान में देशी की 157 व विदेशी मदिरा व बियर की 39-39 दुकाने है। इन दुकानों की संख्या में भी वृद्धि की संभावना है। जनपद का 25 लाख बालक लीटर का न्यूनतम गारंटी कोटा (एमजीक्यू) भी 1 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है।