साथियों की जमानत के लिये पैसे एकत्रित करने को देनें जा रहे थे घटना को अंजाम

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीती रात कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़े पांचो छैमार गिरोह के सदस्यों से पूंछतांछ में पता चला कीसभी अपने जेल में बंद साथियों की जमानत के लिये पैसे की व्यवस्था को लूट या डकैती जैसी घटना को अंजाम देनें की फ़िराक में थे|
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ में पुलिस नें आमिर उर्फ़ जामिर पुत्र पप्पू उर्फ़ कालीम निवासी सिटपुरा कासगंज, सलमान पुर जाकिर निवासी सिरौली बरेली, नासिर पुत्र निजामुद्दीन निवासी फ़क़ीर पुर्वा इंदरगढ़ कन्नौज, नवीहसन पुत्र नासिरनिवासी इंदरगढ़ कन्नौज, वासिद पुत्र हामिद निवासी उसैत बदायूं को गिरफ्तार किया है| जिसमे आमिर और सलमान के पैर में गोली लगी है|
वही पुलिस को चकमा देकर शाहीन पुत्र विकार निवासी सिरौली बरेली व मोबिन पुत्र आलमदीन निवासी सैदपुर बिसौली बदायूँ फरार हो गये|
उनके पास से एक देशी राइफल, दो तमंचा देशी 315 बोर व कारतूस बरामद हुए| प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया| पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402 व 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है|
एसपी ने बताया की आरोपी राजस्थान व मथुरा में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके है| सभी का काफी लम्बा चौड़ा अपराधिक इतिहास है| बदमाश अपने जेल में बंद साथियों की जमानत के लिए पैसा की व्यवस्था को घटना को अंजाम देनें की योजना बना रहे थे तभी पुलिस नें उन्हें दबोच लिया|