फर्रुखाबाद: बीती रात होटल में कमरा लेकर रुके युवक ने एक सोसाइड नोट लिख खुद का गला व हाथ की नस काट ली| जिसके बाद उसे आनन-फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया निवासी 30 वर्षीय विक्रम उर्फ़ चंकी वर्मा पुत्र रतन वर्मा ने शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडबेज बस अड्डे के सामने एक होटल में बीती रात आठ बजे एक कमरा किराये पर लिया| जिसमे वह रात को रुका| सुबह उसने होटल के कर्मचारी गुलाब यादव को फोन कर ऊपर बुलाया| जब गुलाब कमरें के भीतर गया तो उसकी गर्दन और हाथ की कलाई कटी हुई थी| उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला| जिसमे उसने लिखा कि पापा मुझे माफ़ कर देना मै आपसे बहुत प्यार करता हूँ| आखिरी नमस्ते आपका बुरा बेटा चंकी वर्मा|
होटल कर्मी ने ने घटना की सूचना पुलिस को दी| जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| घटना के पीछे कुछ पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
चौकी इंचार्ज बलराज भाटी ने बताया कि मौके पर सुसाइड नोट मिला है| जाँच की जा रही है|
सोसाइड नोट में “पापा आखिरी नमस्ते” लिख युवक ने काटा गला
RELATED ARTICLES