फर्रुखाबाद: मोबाइल से वीडियों बनाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट के साथ लाठी-डंडे चल गये| पुलिस ने हिरासत में लेकर घायलों का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के बुरावाली गली निवासी प्रीतम गुप्ता पुत्र किशन चन्द्र गुप्ता की दुकान है| उनका किसी ग्राहक से विवाद हो गया| उसी दौरान उनके सामने दुकान खोले अरुण कनौजिया पुत्र पुरुषोत्तम का भतीजा अनुराग मोबाइल से झगड़े का वीडियो बनाने लगा| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी बात से अरुण और प्रीतम के साथ मारपीट होंने लगी| दोनों पक्ष के लोग बीच बाजार मारपीट करने लगे| जमकर लाठी-डंडे चलने लगे|
जिससे कुछ के चोट भी आयी| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और प्रीतम , अरुण और रविन्द्र व सुनील आदि को हिरासत में ले लिया| घटना की जानकारी होंनें पर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा भी कुछ ही देर में आ गये| उन्होंने इस सम्बन्ध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
मोबाइल से वीडियो बनाने के विवाद में बीच बाजार चले लाठी-डंडे
RELATED ARTICLES