फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) चोरी की योजना बना रहे छैमार गिरोह के बदमाशो के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी| जिससे दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई|जिसमें दो बदमाशों के गोली लगने के साथ पकड़ा गया और उनके तीन अन्य साथियों को भी पुलिस नें घेराबंदी के बाद दबोच किया|
कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर और धीरपुर के बीच पांच छैमार गिरोह के बदमाश शराब की पार्टी कर रहे थे| उसी दौरान स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित व प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को सूचना मिली की बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देनें के लिए मैनपुरी से फर्रुखाबाद की सीमा में प्रवेश कर गये है|
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने योजना बनाकर बदमाशों की घेराबंदी की| लेकिन बदमाशों ने देशी राइफल और तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी| जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की| फायरिंग की सूचना मिलने पर एसपी डॉ०अनिल कुमार मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह, कई थानें का फ़ोर्स मौके पर आ गया| पुलिस की फायिरंग के 25 हजार के ईनामी बदमाश सलमान और आमिर के गोली लगी| जिससे वह जख्मी हो गये|
पुलिस ने घेराबंदी कर दो घायलों सहित पांच बदमाशों को दबोच लिया| बदमाशों के पास से पुलिस को देशी राइफल और तमंचा आदि बरामद हुआ है| पुलिस ने घायल बदमाशों को सीएचसी में भर्ती कराया| सिपाही उवैस और हमराई दीपक के भी चुटहिल होनें की खबर है|
एसपी ने जेएनआई को बताया कि दो बदमाशों के गोली लगी है| उन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया है| इसके साथ कुल पांच बद,बदमाश पकड़े गये है| उनसे पड़ताल की जा रही है|
पुलिस व छैमार गिरोह में मुठभेड़, गोली से दो घायल, पांच गिरफ्तार
RELATED ARTICLES