फर्रुखाबाद: पुलिस ने चोरी की चार बाइक व कार सहित दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया| शातिर आस-पास के कई जनपदों में वाहन चोरी का कार्य करते थे|
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने गैस प्लांट गैसिंगपुर के पास से शातिर जयपाल पुत्र बालिस्टर निवासी सूजेपुर भोगांव मैनपुरी, भजन लाल पुत्र धाशीराम कुन्दनपुर किशनी मैनपुरी को गिरफ्तार किया| उनके पास से पुलिस ने दो कार और दो बाइक बरामद कर ली|
आरोपी फिरोजाबाद, मैनपुरी व कानपुर आदि से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे|
चोरी की बाइक व कार सहित दो शातिर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES