Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEएफआईआर दर्ज फिर भी गिरफ्तार नही हो रहा झोलाझाप

एफआईआर दर्ज फिर भी गिरफ्तार नही हो रहा झोलाझाप

फर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज के कस्बा में एक झोलाछाप के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी| जिस सम्बन्ध में पुलिस ने अभी तक आरोपी झोलाझाप की गिरफ्तारी नही की है| इस सम्बन्ध में एसपी से भाकियू नेताओं ने एसपी से शिकायत की| एसपी ने कार्यवाही का भरोसा दिया|
भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के व्लाक अध्यक्ष ग्रीश चन्द्र शाक्य नें पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा से भेट कर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा| जिसमे कहा है कि कस्बे में झोलाझाप छाप चिकित्सक डॉ० चरन सिंह के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत की थी| जिसके बाद कोतवाली में झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था|
लेकिन इसके बाद भी पुलिस नें कई दिन गुजर जाने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नही की| व्लाक अध्यक्ष का आरोप है की झोलाछाप उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है| पुलिस अधीक्षक ने जाँच कर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कराने का भरोसा दिया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments