फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक के पुत्र सहित पांच के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया| पुलिस ने पंचशील की तलाश में उनके आवास पर दबिश भी दी लेंकिन उनके ना मिलने पर पिता और पूर्व व्लाक प्रमुख पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया|
घायल नीतेश कटियार व उनका छोटा भाई मानव के पिता पुत्र निवास नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उन्होंने कहा की पंचशील व उनके चार अज्ञात साथी 1 करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे|मना करने पर उनके पुत्रों को पंचशील ने अपनी नाजायज रिवाल्वर से गोली मार दी| पुलिस ने पंचशील व उनके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 147,147, 149, 307, 386, 323, 7 क्रिमिनल ला एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया|
भारी पुलिस बल नें पूर्व विधायक के घर पंचशील की तलाश में दबिश दी| लेकिन उनके ना मिलने पर पुलिस ने पंचशील के पिता रामकृष्ण राजपूत व पत्नी पूर्व व्लाक प्रमुख उर्मिला राजपूत उर्फ़ अलका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया| पूर्व व्लाक प्रमुख को महिला थाने भेज दिया गया|
पूर्व विधायक के पुत्र सहित पांच के खिलाफ मुकदमा,हिरासत में पिता और पत्नी
RELATED ARTICLES