Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEकांग्रेस नेता सहित 10 गिरफ्तार, दो गये जेल

कांग्रेस नेता सहित 10 गिरफ्तार, दो गये जेल

फर्रुखाबाद:(कंपिल) बीते दिन चेयरमैंन के भाई व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता के बीच हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता सहित दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया| जिसमे से दो को जेल भेज दिया गया| जबकि दो का उपचार चल रहा है|
पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य निलेश यादव के घर कायमगंज सर्किल के सभी थाने के फ़ोर्स व पीएसी के साथ उनके घर पर दबिश दी| लेकिन वह नही मिले| वही पुलिस ने घटना में आरोपी कांग्रेस नेता रावेज खां उर्फ़ बंटी व हिकमत उल्ला उर्फ़ सानू पुत्र फितरत उल्ला खां व दूसरे पक्ष से सनी व अंकज को पुलिस नें गिरफ्तार किया|
जिसमे रावेज खां और सनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जंहा से उन्हें जेल भेज दिया गया| वही हिकमत और अंकज का अभी इलाज चल रहा है| उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया|
फायरिंग मामले में आधा दर्जन शांतिभंग में गिरफ्तार
पुलिस ने चेयरमैंन के भाई और कांग्रेस नेता के बीच हुई फायरिंग में आधा दर्जन का शांतिभंग में चालान किया है| जिसमे इतरत खां पुत्र इस्तियाख खां, हसरत पुत्र फैजउल्ला, मतीन खां पुत्र मोहसिन खां व दूसरे पक्ष से राजन पुत्र स्वदेश, संदीप पुत्र सुरेश चन्द्र, मोनू यादव पुत्र निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया गया|
चेयरमैंन के भाई की तलाश में दबिश
पुलिस ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कंपिल चेयरमैंन उदयपाल सिंह के भाई निलेश यादव की तलाश में दबिश दी| लेकिन पुलिस के हाथ खाली गये|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments