Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEपिकअप में ठूंस कर ले जाए जा रहे 10 मबेशी पकड़े, दो...

पिकअप में ठूंस कर ले जाए जा रहे 10 मबेशी पकड़े, दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) एसडीएम नें हाई-वे पर पिकअप में ठूंस लादे गये 10 मवेशी बरामद कर पुलिस ने पिकअप क्रूरता अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया|
राजेपुर-बदायूं रोड दौलतपुर चकई के सामने उपजिलाधिकारी बिजेन्द्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद ने दस मबेशियों से भरी एक पिकअप को पकड़ लिया| जिसमे बेहरहमी से रस्सी से उन्हें बांधकर बेहरहमी से ले जाया जा रहा था| जिससे वह जगह-जगह से चुटहिल हो गयी थी|जिन्हें पुलिस ने मुक्त कराया|
पुलिस ने चालक पांचाल घाट निवासी शकील पुत्र खुदाबक्श व हेल्पर शहर कोतवाली के खड़कपुरा निवासी मोहसिन पुत्र अकरम को पशु क्रूरता निवारण की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया| प्रभारी निरीक्षक नें जेएनआई को बताया कि चालक व हेल्पर को गिरफ्तार किया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments