फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीती रात पुलिस की सक्रियता की तब पोल खुल गयी जब पिकेट डियूटी के निकट ही एक झोलाछाप चिकित्सक की दुकान का ताला तोड़कर नकदी सामन साफ कर दिया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुर निवासी राजू अग्निहोत्री की जमापुर चौराहे के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर झोलाछाप चिकित्सक की दुकान है| उनकी दुकान के निकट ही थाने की पिकेट डियूटी रहती है| बीती रात चोरों दुकान के सामने खड़े पेड़ के सहारे छत पर चढ़ गये| इसके बाद उन्होंने जीने का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और उसमे लगी एलईडी, इनबर्टर व पंखा के साथ ही लगभग 40 हजार का सामान और 8 हजार की नकदी चोरी कर ली| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
पिकेट डियूटी के निकट दुकान से नकदी-सामान साफ़
RELATED ARTICLES