Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeACCIDENTहाई-वे पर ट्रक बस में भीषण भिंडत, चालक सहित एक दर्जन सबारियां...

हाई-वे पर ट्रक बस में भीषण भिंडत, चालक सहित एक दर्जन सबारियां जख्मी

फर्रुखाबाद:( राजेपुर) हाई-वे पर तेज रफ्तार ट्रक व बस में हुई भिडंत में बस की एक दर्जन सबारियां जख्मी हो गयी| जबकि ट्रक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया| उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|
थाना क्षेत्र के निबिया इटावा-बरेली हाई-वे पर तेज रफ्तार फर्रुखाबाद से शाहजहाँपुर जा रहे ट्रक की शाहजहाँपुर डिपो की बस से आमने-सामने की भिड़त हो गयी| जिससे बस में बैठी एक दर्जन सबारियाँ चुटहिल हो गयी| जबकि ट्रक का चालक 43 वर्षीय बाबू पुत्र मगुल निवासी धर्मापुरी तमिलनाडू बुरी तरह जख्मी हो गया| घटना के बाद चुटहिल सबारियां मौके से चली गयी| जबकि ट्रक चालक की हालत गंभीर होनें पर उसे सिपाही रोहित कुमार ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments