रिश्वत मांगने पर अधिवक्ताओं का ARTO कार्यालय में हंगामा, अधिकारी पर थूका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अधिवक्ता से रिश्वत मांगना सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों को काफी महँगा पड़ा| गुस्साए अधिवक्ताओं ने अधिकारी को गाली-गलौज कर उसके ऊपर थूक दिया| भयभीत एआरटीओ ने दरबाजा बंद कर अपनी जान बचाई|

अधिवक्ता जितेन्द्र यादव अपनी बाइक का रजिस्ट्रेशन कराने आज सायं एआरटीओ कार्यालय पहुंचे| लिपिक मनोज ने उनसे २०० रुपये मांगे| तब जितेन्द्र ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह अधिवक्ता हैं और उनका ही व्यक्तिगत मामला है| लिपिक ने उनकी एक न सुनी और उनके हाँथ को धक्का देकर बाहर निकाल दिया|

जितेन्द्र की शिकायत पर अनेकों अधिवक्ता एआरटीओ कार्यालय पहुंचे जिन्होंने बाबू को हड़काते हुए उसे खरी-खोटी सुनायी गुस्साए अधिवक्ताओं ने एआरटीओ आरसी अतरौलिया के कार्यालय के बाहर हंगामा मचाया| कर्मचारियों ने कार्यालय के गेट को अन्दर से बंद कर लिया था| इस दौरान किसी ने उनके ऊपर जाली के बाहर से थूक दिया|

सूचना मिलने पर कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर व नवाबगंज, जहानगंज के एसओ वहां पहुंचे| पुलिस ने झगड़ा कराने के आरोप में एआरटीओ कार्यालय के दलाल अरविन्द अग्निहोत्री उर्फ़ लाफ्फू को हिराशत में ले लिया|

पुलिस को गुस्साए अधिवक्ताओं को शांत कराने में काफी मसक्कत करनी पड़ी| जिला बार एसोसिएशन के सचिव संजीव पारिया भी मौके पर पहुँच गए जिनके साथ अधिवक्ता मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचे|