Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकटान से बचाने को गंगा किनारे लगेंगे बांस के पेंड

कटान से बचाने को गंगा किनारे लगेंगे बांस के पेंड

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) जिलाधिकारी मोनिका रानी नें बाढ से सम्बन्धित गाँवो का निरीक्षण किया और गंगा किनारे कटान से बचाने के लिये 1500 बांस के पेड़ लगाने के निर्देश दिये|
विकास खंड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम सुन्दरपुर व पट्टी जसुपुर का डीएम ने दौरा किया| इस दौरान उन्होंने सुन्दरपुर में कटान रोंकने के लिए 1000 बांस के पेड़ लगाने के लिए प्रस्ताव भेजनें के निर्देश एडीओ पंचायत को दिये| इसके साथ ही मनरेगा के तहत जाब कार्ड तैयार कर 1000 पौधे लगाये जाने की भी बात कही|
ग्राम जसुपुर में निरीक्षण के दौरान डीएम को बताया गया कि गाँव में 180 जॉब कार्ड है| डीएम
नें ग्राम जसुपुर गंगा के किनारे 1500 बांस के पेड़ लगाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये|इसके साथ ही उन्होंने गंगा किनारे की 13 ग्राम सभाओं में बांस के पौधे लगाने के निर्देश दिये| अमृतपुर में ग्राम समाज की भूमि पर से  दबंगों का कब्जा हटाने के निर्देश दिये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments