Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपौधों की सुरक्षा को विधालयों में लगें ट्री-गार्ड

पौधों की सुरक्षा को विधालयों में लगें ट्री-गार्ड

फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विभिन्य शिक्षक समस्याओं का ज्ञापन बीएसए को सौपा| जिसमे पांच मुख्य समस्याओं को रेखांकित किया गया है|
महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी नें कहा परिषदीय विधालयों में एमडीएम धनराशि बीते कई माह से भुगतान नही की गयी| बोनस व डीए छठे वेतन आयोग का बकाया अवशेष भुगतान अभी तक नही हुआ| संविलियन विधालयों को एसएमसी गठन के लिए निर्देश जारी करें|
इंग्लिश मीडियम स्कूल की नव चयनित सूची में से पुराने इंग्लिश मीडियम में जहाँ अध्यापक  कमी है| उसे पहले पूरा किया जाये उसके बाद काउंसलिंग में तैनाती की जाये| संगठन नें विधालयों में लगे पौधों की सुरक्षा के लिये ट्री-गार्ड लगायें जायें|
इस दौरान जगदीश अवस्थी, प्रवेश चतुर्वेदी, विवेक यादव, रोहित द्विवेदी, ब्रजकिशोर, राजेश कुमार आदि रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments