फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) रेलवे की अबैध टिकट की बिक्री करते एक आरोपी को नकदी व अबैध टिकटों सहित जीआरपी नें पकड़ा| जबकि सरगना फरार हो गया|
कोतवाली फतेहगढ़ के निकट मोहल्ला गोला कोहना में रोहित जन सेवा केन्द्र पर रोहित कटियार के द्वारा अबैध टिकटों का काला कारोबार कर रहा था| सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी फतेहगढ़ प्रशांत सिंह यादव के साथ ही सीआईबी के दरोगा जयराम सिंह आदि ने छापेमारी की| जंहा से रेलवे सुरक्षा बल नें कुल 22 ई टिकट, 12 तत्काल श्रेणी जिसकी कीमत 20236 रूपये, 9 लाइव टिकट कीमत 5655 रूपये है| कुल टिकट मिलाकर 26425 हजार रूपये की बरामद हुई |
इसके साथ ही एक मोबाइल और 6000 रुपये नकद व दुकान से टिकेट बनाने में प्रयुक्त कम्प्यूटर सेट मय प्रिंटर जब्त किया| अभियुक्त से पूछताछ में प्रकाश में आया कि उसका पार्टनर अभी फरार है| जो पूरे मामले का सरगना है| अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत आरपीएफ थाना फर्रुखाबाद में दर्ज किया गया है|
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सरगना को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा| फ़िलहाल वह फरार है|
जनसेवा केंद्र से चलाता था अबैध टिकट का काला कारोबार
RELATED ARTICLES