Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसबिता समाज नें 240 मेधावियों को किया सम्मानित

सबिता समाज नें 240 मेधावियों को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद: सबिता समाज उत्थान समिति के द्वारा छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| जिसमे समाज के 240 मेधाबियों को सम्मानित किया गया| इसके साथ ही साथ बुजुर्गो को शाल भेट की गयी|
नगर के ठंडी सड़क स्थित नव भारत सभाभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० अरुण कुमार रहे| इस दौरान रामनिवास भारती नें कहा कि हमारे समाज में कई बड़े महापुरुषों ने जन्म लिया| सांसद मुकेश राजपूत ने कार्यक्रम में पंहुच मेधाबियों का हौसला बढ़ाया| अनिल श्रीवास्तव ने सांसद का स्वागत किया| इस दौरान कुल 240 मेधाबियों को प्रशस्तिपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया|
प्रदेश अध्यक्ष गयालाल श्रीवास्तव, जीसी श्रीवास्तव, कनक भूषण, राधा कृष्ण, रामौतार राठौर, संजय सबिता, अशोक कुमार कटियार, अनिल कुमार, डॉ० देवेन्द्र शर्मा आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments