फर्रुखाबाद: मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया ने सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया| इस दौरान उन्हें कार्यालय गेट पर ही गंदगी मिली| जिससे वह खफा हो गये उन्होंने अधिकारीयों की क्लास लगाकर तत्काल सफाई के निर्देश दिये|
शनिवार को लगभग 11:45 बजे सीडीओ नें सीएमओं कार्यालय का निरीक्षण किया| उन्हें कार्यालय गेट पर ही गंदगी मिली| जिससे वह खफा हो गये| जिसके बाद तत्काल पालिका सफाई कर्मियों से साफ-सफाई करायी गयी| वही पोस्टमार्टम हाउस के गेट पर भी बड़ी मात्रा में गंदगी पड़ी मिली| जिससे उन्होंने सीएमओ डॉ० चन्द्रशेखर को कूड़ा दान रखाने के निर्देश दिये| इसके साथ ही कूड़ा डालने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिये|
उन्होंने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के कक्ष को भी देखा| जंहा उन्हें छत का प्लास्टर उखड़ रहा था जिसे सीडीओ नें दुरस्त कराने को कहा|
सीएमओ कार्यालय गेट पर गंदगी देख सीडीओ खफा
RELATED ARTICLES