Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEभीड़ ने किया जाम लगाने का प्रयास, पुलिस ने खदेड़ा

भीड़ ने किया जाम लगाने का प्रयास, पुलिस ने खदेड़ा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) कार से जा रहे तहसील कर्मी की कार से बाइक सबार युवक की टक्कर हो गयी| जिससे बाइक सबार घायल हो गया| आक्रोशित ग्रामीणों ने महिलायों के साथ मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया| सूचना पर पंहुची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया और दो को हिरासत में भी ले लिया|
थाना क्षेत्र के तौफीक की मढैया निवासी गोपाल पुत्र दीपचंद अपनी बाइक से जा रहा था| उसी दौरान कार से जा रहे तहसील अमृतपुर के रजिस्टार सुमित अवस्थी की कार से गोपाल की बाइक के पीछे से टक्कर लग गयी| जिससे गोपाल चुटहिल हो गया|
दुर्घटना की जानकारी होने पर तौफीक की मढैया के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर लाठी-डंडे लेकर जाम लगा दिया|मामले की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और भीड़ को खदेड़ कर जाम लगाने वाले दो को हिरासत में ले लिया| मौके पर फ़ोर्स तैनात कर दी गयी| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments