Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रैक्टर पलटने से तीन युवक दबे, हालत गंभीर

ट्रैक्टर पलटने से तीन युवक दबे, हालत गंभीर

फर्रूखाबाद:(राजेपुर) खेत जोत कर जा रहे तीन युवक अचानक ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दब गये| जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी| परिजन उन्हें निजी वाहन से उपचार हेतु ले गये|
थाना क्षेत्र के ग्राम कमरुद्दीनपुर निवासी सर्वेश पुत्र बहादुर के घर भांजे थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हथियापुर निवासी 17 वर्षीय रजनेश पुत्र रामनरेश भी आया हुआ था| रजनेश ने सर्वेश के गाँव में ही खेत खरीदा है|
शुक्रवार को रजनेश अपना खेत जोतने गाँव के ही 14 वर्षीय रवि पुत्र राकेश व पुनीत पुत्र श्यामपाल के साथ खेत जोतकर ट्रैक्टर से लौट रहे थे| उसी समय सथरा राजेपुर के निकट अचानक
ब्रेक लगाते ही ट्रैक्टर पलट गया जिससे उसके नीचे दबकर तीनो गंभीर रूप से जख्मी हो गये| ग्रामीणों की मदद से तीनों को निकाला गया और परिजन निजी वाहन से उन्हें उपचार हेतु ले गये| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद फ़ोर्स के साथ मौके पर आये| उन्होंने जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments