Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTएक्‍सप्रेस-वे पर कार दुर्घटना में फर्रुखाबाद के युवक सहित दो की मौत,...

एक्‍सप्रेस-वे पर कार दुर्घटना में फर्रुखाबाद के युवक सहित दो की मौत, तीन गंभीर

आगरा:(फर्रुखाबाद) आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली और तीन को घायल कर दिया। हादसे के सभी पीडि़त फर्रुखाबाद के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही पीडि़तों के परिजन पहुंच गए हैं।
शुक्रवार सुबह लखनऊ से आगरा की ओर आई 10 कार आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर आ रही थी। तभी किमी 21 पर टोल प्लाजा के पास कार डिवाइडर से टकरा गई। प्रत्‍यक्ष्‍दर्शियों के अनुसार कार काफी तेज गति से आ रही थी। हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर मदद के लिए पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया। कार में सवार 35 वर्षीय सतेंद्र पुत्र सत्यपाल निवासी नेकपुर कला थाना फतेहगढ़ फर्रुखाबाद और रामभवन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रचना पाण्डेय, नीतू सिंह और पुष्पेंद्र सत्यार्थी घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में उपचार के भेज दिया गया और परिजनों को सूचित किया गया।
बताया गया है कि कार सवार हिमाचल से घूमकर वापस लखनऊ की ओर जा रहे थे। माना जा रहा है कि चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई और एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 21 के समीप पुलिया से जा टकराई। सूचना पाकर पुलिस और यूपीडीए की टीम मौके पर पहुंच गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments