Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबेटियों के नाम पर लगेंगे 48 हजार पौधे

बेटियों के नाम पर लगेंगे 48 हजार पौधे

फर्रुखाबाद:(ब्यूरो) योगी सरकार के फरमान पर अब जिले में बेटियों के नाम पर पौधे लगाने की व्यवस्था की गयी है| जिसका शुभारम्भ प्रमुख सचिव के द्वारा किया जायेगा|
गुरुबार को जिलाधिकारी मोनिका रानी, सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया आदि कमालगंज विकास खंड के ग्राम बलीपुर पंहुचे| जंहा उन्होंने प्रमुख सचिवमोनिका एस गर्ग के 29 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की| डीएम ने विद्यालय के भीतर मंच आदि की व्यवस्था देखी और विद्यालय की दीवारों पर बेटी बचाओं-बेटी पढाओ की बाल पेंटिंग लगाने के निर्देश दिये|
इसके साथ ही प्रमुख सचिव द्वारा गाँव की बेटियों के नाम से पौधारोपण किया जाना है| डीएम नें विद्यालय के करीब ग्रामीण राकेश राजपूत के घर पौधारोपण के लिये किये गये गड्डे को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
बताते चले जिले भर में 22 हजार 174 फलदार और इतने ही सहजना के पेंड लगने है| कुल मिलकर जिले भर में कुल 44 हजार 348 पौधे लगने है| सचिव के कार्यक्रम में बेटियों के नाम बलीपुर में 16 परिवारों में कुल 37 बेटियों के नाम पौधे लगाये जायेंगे| जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी राम सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, ग्राम प्रधान सतेन्द्र कुमार कुशवाह, आंगनबाड़ी अनुपम आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments