फर्रुखाबाद: दंगा नियंत्रण योजना के तहत एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के आदेश पर पुलिस ने नगर के मुख्य चौराहों पर रिहर्सल किया। और जनता को सुरक्षा का अहसास कराया|
गुरुवार को दंगा नियंत्रण योजना के तहत एसपी नें कई टीमों का गठन किया। वर्दी, हैलमेट, लाठी डंडो से लैस होकर टीम ने लाल दरबाजा, लाल सराय, चौक चौराहा, लिंजीगंज, घुमना बाजार, पक्का पुल व साहबगंज आदि स्थानों पर पुलिस बल मौजूद रहा और दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया।
वहीं शहरवासियों को भी दंगे जैसी स्थिति से निपटने के बारे में बताया गया। दंगा नियंत्रण के रिहर्सल में कई थानों की पुलिस भी बुलाई गई थी।