Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS"वार्डन" के तबादले पर फफक कर रो पड़ीं बा स्कूल की छात्राएं

“वार्डन” के तबादले पर फफक कर रो पड़ीं बा स्कूल की छात्राएं

फर्रुखाबाद:शिक्षक के प्रति इस तरह का लगाव आज चर्चा का विषय बना हुआ, ऐसा प्रेम जो कभी कहानियों या पौराणिक कथाओं में देखने को मिलता रहा है| जिले के एक सरकारी स्कूल में वार्डन-छात्राओं बीच बॉन्डिंग का अनूठा नजारा देखने को मिला। तबादले के आदेश के बाद जब यहां के एक वार्डन स्कूल से जाने लगी तो स्टूडेंट्स ने उन्हें घेरकर रोक लिया। कुछ स्टूडेंट्स तो उनसे लिपटकर रोने लगे जिससे खुद वार्डन भी भावुक हो गए। उनका ट्रांसफर रुकवाने के लिए स्टूडेंट ने मां ग की है| आज के दौरा में छात्रों का शिक्षक के प्रति इस तरह का लगाब कम ही देखने  को मिलता है|
दरअसल बीते दिन जिलाधिकारी मोनिका रानी के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसिंह ने जिले के चार कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विधालयों की वार्डन का तबादला किया था| जिसमे राजेपुर से संतोष पाठक को शमसाबाद, शमसाबाद से भावना गंगवार को कायमगंज,कायमगंज से अनुराधा मिश्रा कलो नवाबगंज व नवाबगंज से अंजू सुमन को राजेपुर वार्डन के पद परतबादला किया गया|
इस आदेश के बाद राजेपुर की वार्डन संतोष पाठक जब अपना चार्ज छोड़कर जाने वाली थी तो इसकी भनक विधालयों की छात्राओं को लग गयी| जिससे छात्राओं ने उन्हें रोंक लिया और उनसे लिपट कर रोंने लगी| वही वार्डन भी अपने आंसू नही रोंक सकी| तकरीबन एक घंटे तक छात्रायें उनसे लिपट कर रोती रही और उनसे उन्हें छोड़कर जाने ना जाने का निवेदन करती रही| लेकिन सरकारी आदेश था जिसके आगे छात्राओं की भावना फीकी साबित हुई| फ़िलहाल किसी ने छात्राओं का वार्डन से लिपटकर रोंने का वीडियो वायरल हो रहा है| जिससे देखकर लगता है कि आज भी गुरु और शिष्य के बीच का रिश्ता पूरी तरह से मरा नही है|
(राजेपुर से शिवा दुबे की रिपोर्ट )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments