Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEचौकी इंचार्ज व सिपाही को पीटने में पिता-पुत्र सहित तीन गये जेल

चौकी इंचार्ज व सिपाही को पीटने में पिता-पुत्र सहित तीन गये जेल

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बीते दिन चौकी इंचार्ज को पीटने में पुलिस ने गिरफ्तार किये तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया| जंहा से उन्हें जेल भेज दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम बर्नाखुर्द में बीते दिन राजपूताना चौकी इंचार्ज थाना क्षेत्र के ग्राम बर्नाखुर्द के हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने एनसीआर दर्ज की थी|इसी मामले में राजपूताना चौकी इंचार्ज गजराज सिंह व सिपाही योगेश के साथ आरोपियों के घर जाँच करने गये थे|पुलिस को अपने घर पर आया देख आरोपियों के घर की महिलाएं और ग्रामीणों ने अचानक दरोगा व सिपाही के साथ मारपीट कर दी|
मौके से पुलिस ने आरोपी सत्यपाल व सतीश पुत्र फकीरे लाल व सतीश के पुत्र टिंकल को गिरफ्तार किया था| पुलिस ने आरोपी सत्यपाल व सतीश के साथ ही सतीश के पुत्र टिंकल व रिंकू के खिलाफ मुकदमा भी चौकी इंचार्ज गजराज सिंह की तहरीर पर दर्ज किया था| पुलिस ने पकड़े गये सत्यपाल. सतीश व टिंकल को बुधवार को कोर्ट में पेश किया| जंहा से तीनो को जेल भेज दिया गया| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments