Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSव्यापारी की बाइक के झोले से एक लाख गायब

व्यापारी की बाइक के झोले से एक लाख गायब

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बैंक से रूपये निकाल कर जा रहे व्यापारी की बाइक से एक लाख 18 हजार की नकदी गायब हो गयी| व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अम्बेडकर नगर तकीपुर निवासी महावीर पुत्र भारत ने बताया कि उन्होंने बैंक आफ इंडिया संकिसा मार्ग से खाते से 1 लाख 18 हजार रूपये निकाले थे| महावीर नें उन रुपयों को अपनी बाइक के डिग्गी वाले झोले में रख लिये| जब वह संकिसा रोड से गुजर रहे थे तभी उनकी नकदी गायब हो गयी| महावीर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाँच में जुट गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments