Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रसपा नेता से ठेकेदार के परिजन मांग रहे रंगदारी!

प्रसपा नेता से ठेकेदार के परिजन मांग रहे रंगदारी!

फर्रुखाबाद: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता से ठेकेदार के परिजन रंगदारी मांग रहे है| जिसकी शिकायत जिलाधिकारी मोनिका रानी से की गयी| उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया|
मंगलवार दोपहर प्रसपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव जिलाधिकारी से मिले और उन्हें अभिलेख सौपे| जिसमे उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बघार स्थित
उपासना कोल्ड में समीर उर्फ़ चमन, रिसू खां, शरीफ उर्फ़ सब्बू, शमीम खां उर्फ़ जुगनू व फजील उर्फ़ फज्जी पुत्र सईद निवासी सिविल लाइन मडैया फतेहगढ़ ने कोल्ड में ठेकदारी का कार्य किया था| उन्होंने पूरा पैसा लगभग 19 लाख रुपया ले भी लिया था| लेंकिन लेंन-देंन के अभिलेखों पर केबल समीर ने ही हस्ताक्षर किये थे| शेष भाई उनको अब जबरन अबैधरूप रूप से रंगदारी बसूलने का प्रयास कर रहे है| समीर के हस्ताक्षर किया हुआ हलफनामा भी प्रदीप ने जिलाधिकारी को दिया| जिसमे उसने लिखा है कि उसने पूरा भुगतान ले लिया है अब प्रदीप पर कोई पैसा बकाया नही है|
जिलाधिकारी ने जाँच कराकर कार्यवाही का भरोसा दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments