फर्रुखाबाद: जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को ज्ञापन सौप जीएसटी की खामियों को दूर करने और मंडी शुल्क समाप्त करने सम्बन्धित कई प्रमुख मांगो का ज्ञापन पीएम मोदी और सीएम योगी को भेजा|
संगठन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी नेता डीएम कार्यालय पंहुच उन्हें ज्ञापन सौपा| जिसमे जीएसटी से सम्बन्धित ज्ञापन पीएम मोदी और मंडी शुल्क से सम्बन्धित ज्ञापन सीएम योगी को भेजा गया|
जिसमे व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी में 12, 15, 18 व 28 की चार दरों को समाप्त कर केवल 12 प्रतिशत ही रखी जाए| जीएसटी के ई-वे बिल की सीमा 50 हजार से बढाकर एक लाख की जाये| दो पहिया वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी दर लागू है| इसे 12 प्रतिशत किया जाये| कुल मिलाकर एक दर्जन मांगे जीएसटी से सम्बन्धित की गयी है|
नवीन मंडी स्थल से मंडी शुल्क समाप्त किया जाये| प्रदेश की सभी मंडियों में बाउंड्री,सड़क,प्रकाश व पानी की व्यवस्था हो| वही व्यापरियों के लाइसेंस के नवीनीकरण की समय सीमा 10 वर्ष होनी जानी चाहिए| इसके साथ की पालीथीन पर पाबंदी लगे| सैम्पल भरते समय एक सैम्पल व्यापारी को दिया जाये| पुन्नी शुक्ला, प्रमोद जैन, मनोज कौशल, राजीव अग्रवाल, मनोज रस्तोगी, मनोज मिश्रा, रिजवान अहमद ताज व मुकेश चौरसिया आदि रहे|
12 प्रतिशत ही रखी जाये जीएसटी की दर
RELATED ARTICLES