फर्रुखाबाद: चार दिन पहले कमिश्नर कानपुर के निरीक्षण, उससे दो दिन पहले जिलाधिकारी के निरीक्षण में गंदगी साफ़ करने के फरमान पर बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी ही गंभीरता से अमल कर दिया है| बेसिक शिक्षा के पुराने कार्यालय में डटे खड शिक्षा अधिकारियो के लिपकीय स्टाफ ने कार्यालय छोड़ने से पहले दफ्तर में मौजूद सभी राजदार फाइलों को आग के हवाले कर दिया|दफ्तर के पिछवाड़े में पुराने रिकॉर्ड स्वाहा किये गए कुछ जो पूरी तरह भस्म नहीं हो पाए मीडिया के हत्थे चढ़ गए| सोमवार को सूचना पर पहुचे मीडिया कर्मियों को कुछ ख़ुफ़िया कर्मियों ने बताया कि इनमे घपलो घोटालो, शिक्षा मित्रो की चयन फाइलों से लेकर जूता मोजा, निशुल्क पुटक वितरण, निशुल्क यूनिफार्म और स्वेटर बाटने की फाइलें भी थी| जाने किस किस के राज फ़ना हो गए|
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जाँच कराकर कार्यवाही जायेगी|
बेसिक शिक्षा में घोटालो घपलो की सफाई, रिकॉर्ड जलाया
RELATED ARTICLES