फर्रुखाबाद: चार करोड़ बकाया भुगतान ना होने से सरकारी योजना के तहत हो रहे विधुतीकरण के ठेकेदारों ने कंपनी में ताला बंदी कर प्रदर्शन किया और कम्पनी के कर्मचारियों को तालाबंदी कर कार्यालय से बाहर कर दिया|
शहर के सातनपुर गाँव के सामने प० दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत गांवों में विधुतीकरण करा रही कम्पनी आर के इंटरप्राइजेज का कार्यालय है| जिसके तहत जिले भर के लगभग 1229 गांवों का विधुतीकरण किया गया|जिसमे लगभग 58 ठेकेदारों का लगभग चार करोड़ 30 लाख रूपये का भुगतान अभी नही किया गया|
जिससे आक्रोशित होकर तकरीबन दो दर्जन ठेकेदारों ने सोमबार लगभग 11 बजे कम्पनी के कार्यालय में पंहुच उसमे तालाबंदी कर दी और कर्मियों को कार्यालय के बाहर कर प्रदर्शन किया| ठेकेदार गौरव राठौर व संदीप मिश्रा नें बताया कि लगातार उन्हें टरकाया जा रहा है| जबकि 99 प्रतिशत गाँवो का काम पूर्ण हो चुका है| वही कम्पनी अपना भुगतान भी ले चुकी है| इस दौरान विमल कुमार, अनुज कुमार, शैलेन्द्र तिवारी, हेमंत दुबे, भानु प्रकाश, अजय यादव, गोविन्द यादव, श्याम सुन्दर, अखिलेश कुमार आदि ठेकदार रहे|
कम्पनी के एसपीएम राजेश कुमार ने जेएनआई को बताया कि उनकी एजीएम प्रदीप कुमार से वार्ता हुई है| 15 दिनों में भुगतान करने की बात की है|
चार करोंड बकाया भुगतान ना होनें पर विधुत ठेकेदारों नें तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES