Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसावन के पहले सोमवार को उमड़ा श्रद्धा का ज्वार

सावन के पहले सोमवार को उमड़ा श्रद्धा का ज्वार

फर्रुखाबाद:(ब्यूरो) इस साल सावन के पवित्र महीने का आज पहला सोमवार है। ऐसा कहा जाता है कि सोमवार को विधिपूर्वक भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से उनके भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। श्रावण मास के पहले सोमवार को नगर तथा आसपास क्षेत्र के तमाम शिवालयों में भक्तों की आपार आस्था उमड़ी। हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने दूध, जल व बेलपत्र से भगवान शिव का अभिषेक किया।
भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे पवित्र माने जाने वाले श्रावण मास के पहले सोमवार को छोटी काशी के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। व्रत, उपवास कर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के मंदिरों में मत्था टेक सावन के पवित्र महीने का स्वागत किया। नगर के प्रसिद्ध शिव मंदिर पांदेश्वर नाथ मन्दिर व द्वादश ज्योतिर्लिंग रेलवे रोड, द्वादश ज्योतिर्लिंग कोठा  पार्चा, ढोलेश्वर महादेव व महाकाल मन्दिर अंगूरीबाग़, टपकेश्वर महादेव अंगूरीबाग़, भूतेश्वर महादेव आवास विकास, कालेश्वर महादेव लोहाई रोड, शिव-शक्ति मन्दिर सेन्ट्रल जेल रखारोड विजाधरपुर में में सोमवार तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। दिन चढ़ने तक शिवालयों के बाहर जलाभिषेक को लंबी-लंबी कतारें लग गई।
पांदेश्वर नाथ मन्दिर मंदिर में सर्वाधिक श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आयी|शिव मंदिरों में पूरे दिन जलाभिषेक का क्रम जारी रहेगा। श्रद्धालुओं ने व्रत-उपवास रख शिवलिंग पर बेलपत्र, कनेर पुष्प, दूध व जल अर्पित कर लंबी उम्र व परिवार की खुशहाली के लिए भोले बाबा से कामना की। सभी मंदिरों में देर सायं तक दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहेगा|
पुलिस बल जगह-जगह तैनात
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा ने जिले भर के प्रमुख शिव मन्दिरों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की है| जो श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन कराने के साथ ही अराजक तत्वों पर नजर रख रहे है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments