फर्रुखाबाद: एंटी रोमियों के सिपाही द्वारा पुत्र की पिटाई करने से खफा सीओ के फालोवर ने सिपाही की पिटाई कर दी| पुलिस ने फालोवर सहित तीन को हिरासत में ले लिया|
शहर कोतवाली के ग्राम नारायनपुर निवासी संजय सिंह सीओ सिटी के यंहा फालोवर के पद पर तैनात है| उसका पुत्र दीपू अपने परिवार की किसी युवती को छोड़ने के लिए रोडबेज बस अड्डे पर आया था| उन्हें संदिग्ध देख एंटी रोमियों के सिपाही नें उन्हें टोंक दिया| जिससे आक्रोशित होकर दीपू का विवाद सिपाही से हो गया| मारपीट की नौबत देख पुलिस ने दीपू व उसके साथ आयी रिश्तेदार युवती को हिरासत में ले लिया|
सूचना मिलने पर फालोवर संजय सिंह मौके पर आ गया उसने सिपाही से पुत्र से अभद्रता करने का कारण जानना चाहा| जिसके चलते सिपाही और फालोवर संजय में विवाद हो गया| देखते ही देखते दोनों में मारपीट हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर पल्ला चौकी इंचार्ज बनी सिंह आदि फ़ोर्स मौके पर आ गयी| पुलिस ने फालोवर उसके पुत्र सहित तीन को हिरासत में ले लिया|
कादरी गेट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी ने बताया कहा-सुनी हुई है| मारपीट नही की गयी| जाँच की जा रही है|
एंटी रोमियों के सिपाही व सीओ के फालोवर में मारपीट
RELATED ARTICLES